Sunday, December 1, 2024
धार्मिक

आज का राशिफल : इन 5 राशि वालों का आज भाग्य देगा साथ, ये लोग वाणी पर रखें संयम

आज का राशिफल – 23-02-2022

शुक्र और मंगल, मकर राशि में शनि और बुध, कुंभ राशि में गुरु और सूर्य का गोचर चल रहा है।

राशिफल-


मेष-

परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।  

वृषभ-

जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। आपको भी थोड़ा उदर रोग से परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप बहुत सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-

शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग सा दिन है लेकिन आपकी जीत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-व्‍यापार का भरपूर साथ है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-

मन उद्विग्न रहेगा। भावुकता में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। व्‍यापार ठीक है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-

भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। घरेलू सुख को थोड़ा सा मध्‍यम ढंग से निपटाएं। शांत रहें। उत्‍तेजित न हों। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ है। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-

घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का भरपूर साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-

वाणी अनियंत्रित न होने पाए। पूंजी निवेश न करें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। बजरंग बली की अराधना करें।

वृश्चिक-

रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ होगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

धनु-

मन थोड़ा परेशान रहेगा। खर्च को लेकर ज्‍यादा सोचने के शिकार होंगे। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा से परेशान होंगे। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ होगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-

आर्थिक स्थिति सुधरेगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। अच्‍छी स्थिति है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-

रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा प्रभावित हो सकता है। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-

परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

आज का राशिफल – 23-02-2022