Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

PM मोदी के बाबा मंदिर आगमन से दो घंटे पहले से ही रोक दी जायेगी श्रद्धालुओं की इंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने बाबा मंदिर आयेंगे. पीएम के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है. मंदिर प्रशासन ने प्रशासनिक भवन के रंगरोगन से लेकर वीआइपी गेट पर बने मार्बल के तोरण द्वार की सफाई कराना शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासनिक भवन प्रवेश करते ही पीएम के हाथ-पैर धोने के लिए चेंजिंग रूम बनाने की भी तैयारी चल रही है.

मुख्य प्रबंधक ने सफाई विभाग के साथ की बैठक

सोमवार को मख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने पीएम के आगमन को लेकर मंदिर सफाई प्रभारी प्रदीप झा के साथ बैठक की. उन्होंने सफाई प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम के आगमन के दो घंटे पहले पूरे मंदिर परिसर को खाली करा दिया जायेगा. आम लोगों की इंट्री पीएम के वापसी के बाद ही होगी. इस दो घंटे के अंदर मंदिर परिसर समेत सभी मंदिरों को पूरी तरह से साफ करना है.

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उसके बाद पूरे परिसर में कारपेट बिछा दिया जायेगा. पीएम के मंदिर में रहने तक दो सफाई कर्मचारी मंदिर परिसर में रहेंगे. उनका मुख्य काम सफाई पर नजर रखना होगा. साथ ही पीएम के हाथ धोने के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम के आसपास भी किसी तरह की गंदगी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं जल्द ही इसके लिए मंदिर में मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेने की बात कही. मौके पर मंदिर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, अधीक्षक सोना सिन्हा, सफाई इंचार्ज राजीव झा, राजाराम आदि मौजूद थे.

डीसी ने एयरपोर्ट एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

वहीं, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और देवघर कॉलेज मैदान की विधि व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम को समय पर दुरुस्त करने और कहीं से कुछ भी कमी नहीं रहे, इसको लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों और जिला स्तर के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज तक रास्ते में सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्धारित रुट लाइन में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो. कहीं से कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट और देवघर कॉलेज में वाहनों की पार्किंग की पुख्ता तैयारी करें. क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर दोनों ही जगहों पर ठोस तैयारी रहें ताकि कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हो.