Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू

पलामू: ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी, मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी राजू शर्मा की पत्नी पूजा देवी की मौत रिम्स लेजाने के क्रम में हो गयी। परिजनों ने सदिक मंजिल चौक स्थित लॉन्ग लाइफ केयर अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

महिला के पति राजू शर्मा ने बताया कि पत्नी को 18 अक्टूबर को परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ए अंसारी के ऑपरेशन के बाद पूजा की हालत बिगड़ने लगी।

इसके बाद राजू शर्मा अपनी पत्नी को इलाज के लिए पांकी रोड स्थित मइयां बाबू अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। रविवार को मरीज के परिजन उसे इलाज के लिए रिम्स ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पूजा देवी की मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने लॉन्ग लाइफ अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। मरीज के परिजनों ने उक्त डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

इधर, सूचना हंगामें की मिलते ही टीओपी-1 प्रभारी रेवाशंकर राणा व टीओपी-2 प्रभारी रुद्रानंद सारस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।