Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
पलामू

पलामू: उबलता दूध डालकर पत्नी ने की पति की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

पलामू : मेदिनीनगर के हमीदगंज में एक महिला ने गर्म दूध डालकर पति की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को शक है कि महिला ने अपने पति पर तेजाब भी डाला है। घटना के बाद पुलिस ने शव को एमएमसीएच भेज दिया, जहां से डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। डॉक्टरों की टीम के मुताबिक जिस तरह से शव को जलाया गया है, दूध से जलने से मौत का कारण नहीं हो सकता।

जानकारी के मुताबिक हमीदगंज के रवींद्र कुमार सिंह ने करीब एक साल पहले तीन बच्चों की मां राधिका देवी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों अलग किराए के मकान में रह रहे थे।

मृतक की चाची ने पुलिस को बताया है कि रवींद्र कुमार सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने गर्म दूध डालकर की थी। उन्हें राधिका देवी के पहले पति ने बुलाया और बताया कि रवींद्र सिंह की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद उन्हें पूरी जानकारी मिली। रवींद्र सिंह के माता-पिता का बचपन में निधन हो गया था, उनकी चाची ने उन्हें पाला था। परिवार के मना करने के बावजूद 55 वर्षीय रवींद्र सिंह ने तीन बच्चों की मां 36 वर्षीय राधिका देवी से शादी की।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जा रहा है कि रवींद्र सिंह का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद यह पूरा वाकया हुआ। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया है कि शराब के नशे में रवीन्द्र ने अपने ऊपर खौलता दूध डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार की रात की है, रात भर रवीन्द्र घायल अवस्था में घर में पड़ा रहा। मंगलवार को उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिलेगी.

टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।