Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Saturday, April 20, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिला परिषद् उपाध्यक्ष ने उपायुक्त से की जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई की मांग

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त भोर सिंह यादव को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की शिकायत की है। दिये गये आवेदन में जिला परिषद उपाध्यक्ष का आरोप है कि कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार को कई बार मौखिक व लिखित शिकायत की गयी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा लगता है कि कार्यपालक अभियंता की ठेकेदारों से मिलीभगत है।

उक्त संवेदक द्वारा पानी की पाइप व टंकी लगायी जा रही है। जीआई की जगह लोहे के एंगल में एल्युमिनियम पेंट कर जल मीनार लगायी जा रही, बोरवेल की गहराई कम होने से पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है, 200 फीट की जगह 100 से 150 ही गहराई की जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अनीता देवी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनियमितता की कई शिकायतें मिली हैं। जिसमें बालू खैराही में कामेश्वर उरांव के मकान के सामने दो घरों में नल नहीं लगा है। ढलाई में सीमेंट की मात्रा इतनी कम है कि सीमेंट की नींव टूट रही है। बालू तुमबागड़ा में टोंगरी के नीचे पानी की टंकी लगा दी गयी है, जिससे टोंगरी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव वाले के मना करने के बाद भी टंकी बहुत नीचे कर दिया गया है।

वहीं तुम्बागड़ा मनोज गंझू के घर के पास बनी टंकी आज तक नहीं भरा और कुछ घरों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है, गांव वाले पानी के लिए परेशान हैं। कलकलिया कलदेव लोहरा के घर के पास बोरिंग नहीं किया गया है, गर्मी में सूखने वाले कुएं में मोटर डालने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। बालू कलकलिया अखरा सतीश उरांव के घर के पास बनी टंकी से 35 घरों में पानी की सप्लाई की गयी है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेयजल से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। विभाग को इसे ध्यान में रखते हुए पूरी लगन और निरीक्षण के साथ काम करना चाहिए। उपाध्यक्ष की ओर से यह भी बताया गया कि मामले की शिकायत सरकार स्तर पर भी की जायेगी।