Friday, April 25, 2025
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथियों ने दी दस्तक, पार्क के आसपास के गांव के किसानों की बढी परेशानी

अख्तर/बेतला

लातेहार : बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों जंगली हाथियों के आने से पार्क के आसपास के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जैसे ही रात होती है, वे किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर देते हैं। जब किसान हाथी को भगाने की कोशिश करते हैं तो हाथी हमला कर देते है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बेतला क्षेत्र के इन किसानों ने वन विभाग से हाथियों से बचाव के साथ ही फसल सुरक्षा की अपील की है। इम्तियाज अंसारी पोखरीकला, वीरेंद्र सिंह तेलियाखड़, महिंदर सिंह कुटमू इन सभी किसानों ने कहा कि हमारा घर जंगल से सटा होने के कारण जंगली हाथी हमारे खेतों में पहुंच जाते हैं और खेत में लगी फसल को नष्ट कर देते हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पीड़ित किसानों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक को रोकने की मांग की है। किसानों ने हाथियों को भगाने के लिए मिट्टी तेल, पटाखा व टॉर्च की मांग की है। ताकि वे जंगली हाथियों से बच सकें।