Thursday, November 7, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार पुलिस की गांधीगिरी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को माला पहनाकर किया जागरूक

लातेहार : जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीणा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के सोलहवें दिन लातेहार शहर क्षेत्र में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए गांधीगिरी की तर्ज पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चारपहिया वाहन चालकों को फूल का माला पहनाकर ट्रैफ़िक नियम का पालन करने का आग्रह किया गया। वहीं जो चालक हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चला रहे थे, उन्हें गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया।

इस जागरूकता अभियान में सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, सड़क सुरक्षा टीम और ज़िला परिवहन कार्यालय के कर्मी शामिल थे।

Latehar Latest News Today