Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

पलामू: सतबरवा में ग्रामीणों ने दो मोटर चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पलामू : मंगलवार को सतबरवा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव निवासी ताहिर अंसारी व कई किसानों ने मिलकर दो मोटर चोरों को पकड़ कर सतबरवा थाने को सौंप दिया।

ताहिर ने घटना के बारे में बताया कि आज रात 10 बजे बुटन अहरा सेहरा में जेएसएलपीएस लिफ्ट सिंचाई योजना से सिंचाई के लिए लगायी गयी मोटर का ताला तोड़कर 2 लोग चोरी कर भाग गये। जानकारी के बाद लोगों ने उनका पीछा किया। कड़ी मशक्कत के बाद जेएसएलपीएस कर्मचारी और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों चोरों को पकड़ लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पकड़े गए चोरों में दिलीप कुमार पिता महेंद्र चौधरी नौरंगा और दिवाकर कुमार पिता बिरजू विश्वकर्मा नौरंगा शामिल हैं। दोनों ने कबूल किया कि उसने एक मोटर चोरी की है और उसे 2000 में रवींद्र साव पोंची गांव में कबाड़ी वाले को बेच दिया है। बयान लेने के बाद सभी किसानों ने मिलकर चोर को पुलिस को सौंप दिया और उनके द्वारा उचित कार्रवाई के लिए आवेदन भी सौंपा गया।

इधर बोहिता गांव निवासी संतोष यादव ने बताया कि 2 माह पूर्व मेरे घर से भी दो मोटर चोरी हो गयी थी। वहीं अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि ढाई महीने पहले हमारे घर से भी एक मोटर चोरी हो गयी थी। पूछे जाने पर एएसआई इंद्र पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।