Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सतबरवा में ग्रामीणों ने दो मोटर चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पलामू : मंगलवार को सतबरवा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव निवासी ताहिर अंसारी व कई किसानों ने मिलकर दो मोटर चोरों को पकड़ कर सतबरवा थाने को सौंप दिया।

ताहिर ने घटना के बारे में बताया कि आज रात 10 बजे बुटन अहरा सेहरा में जेएसएलपीएस लिफ्ट सिंचाई योजना से सिंचाई के लिए लगायी गयी मोटर का ताला तोड़कर 2 लोग चोरी कर भाग गये। जानकारी के बाद लोगों ने उनका पीछा किया। कड़ी मशक्कत के बाद जेएसएलपीएस कर्मचारी और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों चोरों को पकड़ लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पकड़े गए चोरों में दिलीप कुमार पिता महेंद्र चौधरी नौरंगा और दिवाकर कुमार पिता बिरजू विश्वकर्मा नौरंगा शामिल हैं। दोनों ने कबूल किया कि उसने एक मोटर चोरी की है और उसे 2000 में रवींद्र साव पोंची गांव में कबाड़ी वाले को बेच दिया है। बयान लेने के बाद सभी किसानों ने मिलकर चोर को पुलिस को सौंप दिया और उनके द्वारा उचित कार्रवाई के लिए आवेदन भी सौंपा गया।

इधर बोहिता गांव निवासी संतोष यादव ने बताया कि 2 माह पूर्व मेरे घर से भी दो मोटर चोरी हो गयी थी। वहीं अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि ढाई महीने पहले हमारे घर से भी एक मोटर चोरी हो गयी थी। पूछे जाने पर एएसआई इंद्र पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।