लातेहार नगर पंचायत की विजिलेंस टीम ने शुरू की कार्रवाई, वसूला जुर्माना
लातेहार : नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाटर टैक्स, अवैध भवन निर्माण, दुकान के बकाये किराये की जांच, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को लेकर गठित विजिलेंस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विजिलेंस टीम के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के थाना चौक, करकट, माको व राजहार में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस व सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कार्रवाई की गयी। इस दौरान टीम ने होल्डिंग टैक्स में कुल 84 हजार 766 रुपये, ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वाले छह दुकानदारों से 26 सौ रुपये जुर्माना वसूला। जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक के तीन दुकानदारों पर 16 सौ रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसे भी पढ़ें :- सावधान! अब लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र में विजिलेंस टीम करेगी बकाया राजस्व की वसूली व आवश्यक कार्रवाई
इधर, नगर पंचायत कार्यालय में भी वाटर टैक्स के 10 हजार 329 रुपये व ट्रेड लाइसेंस में 5 हजार 80 रुपये जमा किये गये। उन्होंने बताया कि विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी।
Latehar Nagar Panchayat Vigilance team