Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार: बरवाडीह में 11 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी समेत दो वारंटी गिरफ्तार

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह द्वारा विभिन्न काडों में वांछित एवं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अभियान के दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने पिछले 11 वर्षों से दुष्कर्म की घटना में वांछित फरार आरोपी इमामुद्दीन खान पिता इदरीश खान को छेछा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना क्षेत्र के छोटकी पोखरी से एक स्थायी वारंटी शिवप्रसाद को भी गिरफ्तार किया है।

शनिवार को प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार फरार चल रहे विभिन्न कांडों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत 11 वर्षों से फरार इमामुद्दीन खान को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य स्थायी वारंटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।