लातेहार में हुई सड़क दुर्घटना में बालूमाथ के तीन युवक घायल, एक की हालत नाजुक
रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार
लातेहार : लातेहार-डीही मुरुप-बालूमाथ पथ पर पतरातू गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना तीन लोग घायल हो गये हैं। जिसमें एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

घायलों में रमेश भगत, महावीर भगत और बिले भगत शामिल हैं। तीनो बालूमाथ प्रखंड के बालू गांव के रहने वाले हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीनों नशे की हालत में बिना हेलमेट पहने लातेहार से अपने गांव उलातु, बालू जा रहे थे। इसी दौरान पतरातू गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में तीनों युवक घायल हो गये।
हादसे के बाद हेरहंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के क्लर्क उमेश कुमार अग्रवाल व अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर सुनील कुमार भगत के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
चिकित्सक ने बताया की दो घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक उनका इलाज जारी था।
Latehar Accident News Today