Breaking :
||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ में सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या हुई तीन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : मंगलवार की शाम बालूमाथ चंदवा मार्ग पर थाना क्षेत्र के मकईयाटाड़ पुलिस पिकेट के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की भी रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस प्रकार इस घटना में मृतकों की संख्या 3 हो गयी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना के बाद घायल और एक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। लेकिन अब तीनों की पहचान हो गयी है। इस घटना में बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के मैलम गांव निवासी प्रकाश गंझू की पुत्री प्रमिला कुमारी, चंदवा थाना क्षेत्र के लाधूप पंचायत अंतर्गत दूधीमाटी गांव निवासी रामसेवक गंझू का पुत्र पवन गंझू व रंगलाल गंझू का पुत्र उमेश गंझू की मौत हुई है।

इस दुर्घटना में प्रमिला कुमारी व पवन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी जबकि उमेश गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया था जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

मालूम हो कि मंगलवार की शाम बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही गयी थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इधर बालूमाथ थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टमके लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।