Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बेटी के साथ स्कूल से लौट रही शिक्षिका की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, दोनों घायल समेत बालूमाथ की दो खबरें

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू प्रखंड के बालूभांग पंचायत अंतर्गत बुढ़ीसखुआ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रुक्मिणी देवी और उनकी बेटी पल्लू कुमारी स्कूटी दुर्घटना में घायल हो गयीं। घायल शिक्षिका बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर चौक के समीप की निवासी हैं और सहायक शिक्षक विपिन सिंह की पत्नी हैं।

बताया जाता है कि गुरुवार को वे अपने विद्यालय में पढ़ाने के बाद अपनी बेटी के साथ स्कूटी से बालूमाथ आ रही थीं। इसी दौरान मुक्की गांव के समीप उनका नियंत्रण खो गया और वे दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं। घायल शिक्षिका के सिर, हाथ के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयी हैं। जबकि बेटी पल्लू कुमारी के दोनों हाथ और पैर में चोटें आयी हैं। परिजनों द्वारा उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ प्रकाश बड़ाइक और डॉ अलीशा टोप्पो द्वारा संयुक्त रूप से उनका इलाज किया गया। फिलहाल शिक्षिका की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Balumath Latehar Latest News

लातेहार : 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज बालूमाथ में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। यह जन जागरूकता रैली बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सामने से प्रारंभ होकर कसियाडीह, मुरपा मोड, चेक नाका, थाना चौक, बस पड़ाव, दुर्गा मंडप, छठ तलाब होते हुए गुजरी।

इस जन जागरूकता रैली में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के विद्या कोचिंग सेंटर, गुरुकुल एकेडमी, किड्स ए जूनियर स्कूल व ऑक्सफोर्ड विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान इस जन जागरुकता रैली में शामिल लोगों ने करेंगे योग रहेंगे निरोग, करो योग रहो निरोग, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारे लगा रहे थे। इस जनजागरुकता रैली के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से 21 जून को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे जोगियाडीह बिरसा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अपील कर रहे थे। साथ ही योग से होने वाले लाभ और बीमारियों से बचने के लिए लोगों को उपाय बताया जा रहा था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सुबह 5:30 बजे शुरू होगा और 7:30 बजे तक चलेगा।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग समिति के अध्यक्ष बबलू चौरसिया के साथ-साथ सुरेंद्र गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, नामेश्वर गुप्ता, राजेंद्र साहू, राजकिशोर गुप्ता, पिंटू नायक, संजीव कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह ,राजीव कुमार, सुदामा प्रजापति, पतंजलि योग समिति के जिला योग प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, बालूमाथ योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, लालदेव गंझू, अखिलेश भोक्ता, परमेश कुमार पांडे, जमुना ठाकुर, अजीत कुमार ओझा, किड्स ए जूनियर स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा, ऑक्सफोर्ड विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, दीपक यादव, संतोष कुमार गुप्ता, रामकुमार भुइयां, अमन श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, शशि भूषण गुप्ता, संतोष कुमार उर्फ छोटा सचिन, सूरज कुमार, बबलू गुप्ता, उमेश प्रजापति समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Balumath Latehar Latest News