Sunday, February 16, 2025
पलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

समाजसेवी ने पलामू सांसद को ज्ञापन सौंपा कर जनसमस्याओं से कराया अवगत

पलामू : रविवार को सतबरवा के समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से मिला और प्रखंड क्षेत्र की कई जनसमस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने सांसद को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।

सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने पोंची गांव में डैम निर्माण, हलुमाड़ गांव में फूठहारा नाला पर डैम निर्माण, बारी गांव में मेन कैनाल से मिनी कैनाल खामडीह से जोड़ने समेत जनसरोकार से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।

आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सांसद ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा और किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में आशीष कुमार सिन्हा, सिकंदर भुइयां, मनोज मेहता, नंदू प्रजापति, रामलाल सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

Satbarwa Palamu Latest News