Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ राजकीय उच्च विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 95.5 प्रतिशत, प्रखंड सहित उषा रानी बनी जिला टॉपर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : इस साल बालूमाथ राजकीय उच्च विद्यालय, बालूमाथ से झारखंड जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में कुल 427 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 382 प्रथम, 25 द्वितीय, 01 तृतीय जबकि 16 मार्जिनल व 03 अनुपस्थित रहे। सफलता प्रतिशत 95.5% रहा।

इसी तरह परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 161 छात्राओं में से 100 प्रथम, 50 द्वितीय एवं 02 तृतीय तथा 09 मार्जिनल रही। सफलता का प्रतिशत 94.4% रहा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरपा का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। आशीष यादव ने 463 अंक, मानस ने 461 अंक और संगम कुमार ने 460 अंक हासिल कर प्रखंड टॉप 10 में जगह बनायी है।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सेमरसोत की रेशमा कुमारी ने 459 अंक प्राप्त कर ब्लॉक टॉप 10 में जगह बनायी और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बालूमाथ की लातेहार जिला सह प्रखंड टॉपर उषा रानी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्या कोचिंग सेंटर के शिक्षकों और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षकों संजीत, अनीता बाड़ा, चंचल सिंह, रेखा कुमारी, ब्रजभूषण मिश्रा, उमेश सिन्हा और विशेष रूप से निर्मल सिन्हा को दिया गया।

मैट्रिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों ने बालूमाथ विद्या कोचिंग सेंटर के माध्यम से विशेष तैयारी की थी। विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों ने इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।