Breaking :
||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी
Wednesday, December 6, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: एसपी रिष्मा रमेशन ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पलामू : एसपी रिष्मा रमेशन ने गुरुवार को छठ महापर्व को लेकर कोयल और अमानत नदी के छठ घाट का निरीक्षण किया। पूरे घाट क्षेत्र का पैदल घूम-घूम कर जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। ट्रेफिक व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि बाहर से 130 बल मिला है, जबकि लोकल स्तर पर 100 लोगों की तैनाती की जायेगी। इसके लिए मोबलाइज किया गया है। भीड़ के अनुसार थानावार छठ घाट की लिस्ट बनायी जा रही है। संबंधित जगहों पर स्थिति के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी। इसके लिए कई अस्त्रों पर तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर अलग से बल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर पुलिस सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्था पर फोकस कर रही है। दोनों को कैसे सुचारू रूप से सफल बनाया जाये, इसपर तेजी से कार्य किया जा रहा है।