Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

डालटनगंज रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने नौ बाल मजदूरों को कराया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार

पलामू : डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू कर गुरुवार की रात नौ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। सारे बच्चे दिल्ली ले जाये जा रहे थे। उन्हें एक खिलौना फैक्ट्री में काम पर लगाना था। सूचना मिलते ही गढ़वा रोड आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने कार्रवाई की। बच्चों को स्टेशन से मुक्त कराने के बाद टाउन थाना में रखा गया। सीडब्लूसी से काउंसिलिंग कराने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया जायेगा। सारे बच्चे चैनपुर प्रखंड के सेमरा पंचायत क्षेत्र के निवासी हैं। इस सिलसिले में एक तस्कर रामगढ़ के चौपरिया निवासी मुनीफ अंसारी (21) को गिरफ्तार किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद आरपीएफ गढ़वा रोड के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से नौ बच्चों का रेस्क्यू किया। सभी बच्चों को दिल्ली के खिलौना फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था। सारे बच्चों को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसने कई जानकारी दी है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। सीडब्लूसी से काउंसिलिंग कराने के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा।

इधर बच्चों के परिजनों ने बताया कि सारे बच्चे गावं में क्रिकेट खेलने के बाद से लापता हो गए थे, उन्हें ढूंढा जा रहा था। इसी बीच सूचना मिली कि सभी को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है। टाउन थाना से सूचना मिलने पर बच्चों को लेने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि घर से निकलते समय बच्चों ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी।