Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

धूमधाम से मना सीआरपीएफ 214 बटालियन का रेजिंग डे, कमांडेंट जोशी ने कहा- सीआरपीएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिला मुख्यलय के रेलवे स्टेशन स्थित डालडा फैक्ट्री में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ 214 बटालियन का रेजिंग डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के जांबाज सिपाहियों के बलिदान को याद किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी, अभिनव आनंद सेकेंड इन कमांडेंट, रंधीर कुमार झा सेकेंड इन कमांडेंट, संदीप शर्मा डिप्टी कमांडेंट, शाहीद मासूम डिप्टी कमांडेट सहित अन्य जवानों को सम्मानित भी किया गया।

सीआरपीएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास : केडी जोशी

इस मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी ने कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब देश को जरूरत हुई है, सीआरपीएफ कर्मियों ने आगे बढ़कर देश की सुरक्षा-व्यवस्था और शांति को लेकर अपना बलिदान दिया है। भारत के दुश्मनों के साथ जब भी युद्ध हुआ है, सीआरपीएफ ने बहादुरी के साथ देश के दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं। आज सीआरपीएफ 214 बटालियन अपना रेजिंग डे मना रहा है। इस अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों ने अपने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उन शहीदों के बलिदान को आज याद करने का दिन है।

विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

लातेहार जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित डालडा फैक्ट्री में रेजिंग डे के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें जवानों के साथ पदाधिकारियों ने भी अपना जौहर दिखाया। इसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

लातेहार 214 बटालियन रेजिंग डे