Thursday, November 7, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू: ठेकेदार से रंगदारी व पिस्टल मांगने वाले दो अपराधी समेत सात गिरफ्तार

Palamu Crime News

जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में अपराध से जुड़े कई मामलों का किया खुलासा

पलामू : मेदिनीनगर शहर के बीचो बीच स्थित छह मुहान चौक के पास जिला स्कूल के मैदान में चल रहे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से रंगदारी व पिस्टल की मांग करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य मामलों में पांच अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जिला स्कूल के मैदान में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर अपराधकर्मियों ने ठेकेदार से 10 लाख की रंगदारी एवं एक पिस्टल की मांग की थी। इस मामले में ठेकेदार गौरव कुमार शुक्ला ने थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल संतोष कुमार यादव और राकेश उर्फ ​​नेपाली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में शामिल अपराधी श्रवण सिंह फरार है।

एसपी ने बताया कि एसडीपीओ के विजय शंकर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, दूसरी घटना में बाइक चोरी को अंजाम देने वाले दो बाइक चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसमें अफरोज अंसारी और असलम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह मामला छतरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

तीसरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी चंदन सिंह ने बताया कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी के गांव विनायका में पिछले 27 फरवरी को हुई नकुल सिंह हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें विकास भुइयां, संदीप कुमार और नित्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से देशी पिस्टल, तमंचा, गोली का खोल व मोबाइल बरामद किया है। तीनों आरोपी तरहसी के सोनपुरवा गांव के रहने वाले हैं।

इधर, अपराध के खिलाफ पलामू पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Palamu Crime News