Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडल

पलामू : ट्रक और बाइक की टक्कर में वृद्ध महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम

Palamu Accident News

पलामू : सोमवार को शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर नई मोहल्ला के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि चैनपुर प्रखंड के नानफुलिया कांकरी निवासी एक महिला समेत 3 लोग बाइक पर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में लग्नी कुमार (65) की मौत हो गयी। जबकि छोटू चौधरी (20) और रमेश चौधरी (22) गंभीर रूप से घायल हो गये।

ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य में संतू चौरसिया, शैलेंद्र कुमार सैलू व सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय के सहयोग से ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया।

परिजनों ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है।

Palamu Accident News