Monday, December 2, 2024
पलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

सतबरवा प्रखंड कार्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, दिवंगत पूर्व बीडीओ प्रताप टोप्पो को दी गयी श्रद्धांजलि

सतबरवा : रविवार को सतबरवा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय ने की। जबकि संचालन प्रखंड समन्वयक रौशन रंजन पाठक ने किया।

शिविर की शुरुवात संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना की शपथ से हुआ। उसके बाद सतबरवा के पूर्व बीडीओ दिवंगत प्रताप टोप्पो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शिविर में पीएलवी विजय कुमार ने उपस्थित लोगों को विधिक सेवा से संबंधित जानकारी दी। जेएसएलपीएस के तहत 22 लाख रुपए का बैंक लिंकेज की स्वीकृति प्रदान करते हुए विभिन्न सखी मंडलों को ऋण उपलब्ध करवाया गया। साथ ही 50 गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। शिविर में केसीसी ऋण, वृद्धा पेंशन आवेदन से संबंधित जानकारी दी गयी।

बताते चलें की जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रत्येक माह में शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य बच्चों, विधवाओं, दिव्यांगों, जनजातीय समुदाय एवं वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण करना है।

शिविर में मुख्य रूप से बीडीओ अभिषेक कुमार पांडेय, सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, मुखिया संघ के अध्यक्ष गिरिवर राम, धावाडीह मुखिया रिंकी यादव, जेएसएलपीएस बीपीएम आलोक कुमार, रौशन रंजन पाठक, प्रेम कुमार, अदनान अशरफ, सरफराज अंसारी, लालबिहारी साव, रेणुबाला पाठक, मुधीर साव, स्वयं सहायता समूह की महिलायें समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Satbarwa Palamu Latest News