लातेहार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर DC ने दिलायी तंबाकू सेवन न करने की शपथ
लातेहार : 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर उपायुक्त गरिमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘‘शपथ ग्रहण कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया हैं। किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन हमें नहीं करना है। इससे हमारे परिवार, समाज एवं अंततः देश का बहुत अधिक नुकसान होता है। तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक होने को कहा गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने को लेकर शपथ दिलायी गयी। सभी ने भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा और लोगों को भी इसके दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक करने के संकल्प को दोहराया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Latehar Latest News Today