Sunday, February 9, 2025
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पंचायत जनप्रतिनिधि एक्सपोजर विजिट पर राजस्थान रवाना

झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग ने जारी की थी सूची

लातेहार : पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के चंदवा प्रखंड की लाधूप पंचायत के जनप्रतिनिधि मानस मंडल जिला पंचायती राज समन्वयक के नेतृत्व में एक्सपोजर विजिट के लिए शुक्रवार को जयपुर राजस्थान के लिए रवाना हुए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

राजस्थान जाने वालों में विफई मुंडा मुखिया लाधूप, जागेसर उरांव पंचायत सचिव लाधू, ज्योतिषपाल खलखो रोजगार सेवक लाधूप, फिरोज राय, धनेश्वर मुंडा, रामप्रवेश पाहन सभी वार्ड सदस्य लाधूप, रितेश कुमार प्रखंड समन्वयक शामिल हैं।

बताते चले कि झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा एक्सपोजर विजिट के लिए चंदवा प्रखंड की लाधूप पंचायत का चयन कर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत सचिव व अन्य कर्मियों की सूची जारी की गयी थी।

लातेहार पंचायत जनप्रतिनिधि एक्सपोजर विजिट