नेहरू युवा केंद्र ने शिविर लगाकर युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
Nehru Yuva Kendra Satbarwa
प्रेम पाठक / सतबरवा
नेहरू युवा केंद्र पलामू के तत्वधान में आज सतबरवा के ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र पलामू के द्वारा ट्रेनिंग ऑफ यूथ इन यूथ वैलनेस पॉजिटिव लाइफ स्टाइल एंड फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मातृभूमि माता के चरणों में दीप प्रज्वलित और फूल अर्पित कर सतबरवा के जिला परिषद चिंता देवी के द्वारा प्रारंभ किया गया। साथ में पलामू लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार ,चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनु सिकंदर, भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा मोर्चा के मंत्री विकास कुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गयाl

सतबरवा के जिला परिषद चिंता देवी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही संपत्ति है, स्वास्थ्य को हम कुछ सरल तरीको द्वारा बेहतर रख सकते हैं। इसका सरल तरीका है समय से उठे और व्यायाम करके शरीर को स्वस्थ रखें, समय से भोजन करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा मोर्चा मंत्री विकास कुमार तिवारी ने बताया कि आज के समय स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है हमें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे ।

इस कार्यक्रम के तहत युवक एवं युवतियों को स्वास्थ संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण विषयों को बताया गया वहीं पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे नीरज कुमार सह योग प्रशिक्षक ने लोगों को कार्यक्रम स्थल में ही स्वस्थ रहने का और व्यायाम करने का बहुत सारे प्रक्रिया बताया। उन्होंने सूर्य नमस्कार सहित कई योगासन करना सिखाया। कार्यक्रम में सतबरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत ग्राम टोला से युवक-युवतियों ने चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर खास करके यूएनवी के पूर्व सदस्य अनूप कुमार तुंबागड़ा, साथ ही लेस्लीगंज के यू एन वी के पूर्व सदस्य मनजीत कुमार मेहता सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Nehru Yuva Kendra Satbarwa