Sunday, March 16, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू ACB ने की कार्रवाई, लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर रिश्वत लेते MO गिरफ्तार

पलामूः पलामू एसीबी की टीम ने गुरुवार को विश्रामपुर के प्रभारी एमओ नीलेश रंजन तिवारी और उसके सहयोगी शुभम कुमार तिवारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नीलेश रंजन तिवारी पाटन में वीएलडब्ल्यू के पद पर पदस्थापित है और विश्रामपुर में एमओ के पद पर प्रभारी है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विश्रामपुर के एक पीडीएस डीलर ने एसीबी में एमओ नीलेश रंजन तिवारी के खिलाफ लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी की टीम ने मामले की सच्चाई की जांच की। इसके बाद गुरुवार को मेदिनीनगर के रेडमा इलाके से नीलेश रंजन तिवारी और उसके सहयोगी शुभम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

नीलेश रंजन तिवारी पीडीएस डीलर से तीन हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार निलेश रंजन तिवारी शहर थाना क्षेत्र के बरालोटा का रहने वाला है।