लातेहार: घरेलू विवाद में नाबालिग ने की खुदकुशी
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ में घरेलू विवाद में मंगलवार की सुबह 14 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर में उसका अपनी छोटी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर उसने खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. श्रवण कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।