Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: दो बाइकों की सीधी टक्कर में अधेड़ की मौत, CRP समेत दो घायल

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीबीर पंचायत के इटको पहाड़ के समीप मंगलवार दोपहर में दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना में चैनपुर के हरीनामांड़ गांव निवासी वीरेंद्र तिवारी (52) की मौत हो गयी है। जबकि उसी गांव के निवासी और शिक्षा विभाग में सीआरपी चक्रधारी दुबे तथा सुकरी गांव के छोटू चंद्रवंशी जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

बताया गया कि मंगलवार दोपहर में दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर हो गयी। तीनों लोगों को चैनपुर थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने वीरेंद्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल चक्रधारी दुबे हरिनामांड़ संकुल में सीआरपी के पद कार्यरत हैं, जबकि छोटू चन्द्रवंशी हरिनामांड़ गांव में ननिहाल में रहता है। छोटू चंद्रवंशी गरदा बहन के यहां छठ व्रत का प्रसाद पहुंचा कर वापस हरीनामांड़ गांव लौट रहा था, जबकि बीरेन्द्र तिवारी और चक्रधारी दूबे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे।

Palamu Accident News Today