Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

डाल्टनगंज मायके में मनिका की दो नाबालिग बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार साल बाद पति लौटा था घर

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बारालोटा में मनिका थाना क्षेत्र के कोपे गांव निवासी संजय राम की 34 वर्षीय पत्नी राखी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रविवार को मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को शहर थाने की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतका के परिजनों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में राखी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दो नाबालिग बच्चों की मां राखी देवी काफी परेशान रहती थीं। पति के काम पर जाने के बाद राखी देवी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ बारालोटा में जीएलए कॉलेज के पास अपने मायके में करीब चार साल से रह रही थी।

Kidzee Ad

शनिवार को दिन में उसका पति आया था। आशंका है कि पति के आपसी विवाद के चलते घर से बाहर जाने के बाद महिला ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राखी देवी को फंदे से लटका देख परिजन आनन-फानन में उसे नीचे उतारे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत शहर थाने को सूचना दी।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति संजय राम ने बताया कि घर से बाहर आकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। इस संबंध में वह शहर थाने में आवेदन करने गया था।