Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: मनिका बीडीओ ने दी चेतावनी 15वें वित्त की राशि खर्च नहीं की तो मुखिया का वित्तीय पावर होगा सीज

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

समीक्षा बैठक में अद्यतन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश

लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय में बीडीओ वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में मनरेगा और 15वें वित्त योजना मद की राशि खर्च करने को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मौके पर पंचायत वार मनरेगा योजना के बारे में अद्यतन रिपोर्ट लिया।

मौके पर उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत हरेक गांव में कम से कम पांच योजना क्रियान्वित करें। वहीं 15 वें वित्त की राशि जिस भी पंचायत में खर्च नहीं हो पायी है वे अविलंब योजना लेकर खर्च करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त योजना मद की राशि पंचायत में पड़े रहने के बाद विकास योजना प्रभावित होती है।उन्होंने कहा कि खर्च नहीं करने वाले मुखिया का वित्तीय पावर सीज करने की अनुशंसा भेज दी जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि प्रखंड के मनिका, सिंजो, पल्हेया रांकीकला, दुंद, जुंगूर पंचायत में 15वें वित्त योजना मद की राशि खर्च नहीं हो पायी है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित पंचायत के मुखिया पर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बीडीओ ने सभी पंचायतों का अद्यतन रिपोर्ट भी लिया।

मौके पर मुखिया देवेंद्र कुमार कुजूर, भजेंद्र उरांव, धनलाल उरांव, जीपीएस विकास कुमार, मनोहर सिंह, बृज किशोर यादव, अर्जुन राम, सूरज कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।