Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार: मनिका में लोकपाल ने किया मनरेगा योजना का औचक निरीक्षण, नहीं मिल पाये कई सवालों के जवाब

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

जॉब कार्ड धारकों को काम उपलब्ध कराने के निर्देश

लातेहार : मनरेगा लोकपाल संतोष कुमार पंडित ने मनिका प्रखंड में मनरेगा योजना का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड धारकों को हर हाल में काम उपलब्ध कराया जाय। वहीं उन्होंने सभी रोजगार सेवकों द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

मौके पर उन्होंने सभी रोजगार सेवकों, पंचायत सेवकों और बीपीओ से नयी योजना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हर गांव के जॉब कार्ड धारकों को हर हाल में काम पर लगाया जाय। उन्होंने कहा कि वास्तविक मजदूरों को काम पर लगाया जाय।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लोकपाल ने सभी रोजगार सेवकों और पंचाट सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना में किसी भी तरह की ढिलायी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कीम एंट्री में कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा अधिनियम के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एमआर 410 को उतारा गया था। जिसके आलोक में 1775 मजदूरों को रोजगार देने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। लोकपाल ने जब रोजगार सेवक और पंचायत सेवक से पूछा कि मजदूर किस पंचायत में काम कर रहे हैं। इस सवाल पर तमाम रोजगार सेवक व पंचायत सेवक खामोश हो गये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि मनिका प्रखंड के सभी मनरेगा संचालकों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसके कारण मनरेगा से संबंधित रिपोर्ट नहीं मिल पाती है। हालांकि मनरेगा लोकपाल को कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाये।

मौके पर बीपीओ अमित कुमार, मुखिया भजेंद्र उरांव, रोजगार सेवक उमा गुप्ता, पूनम देवी, पंचायत सेवक विकास कुमार, झरी उरांव, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र उरांव, नौशाद आलम, मंसूर आलम, मंजर हुसैन, प्रिया कुमारी, ताजिर अंसारी, अरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।