Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ के पीडीएस दुकानदारों ने 7 से 9 फरवरी तक कार्य बहिष्कार का लिया निर्णय

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की 11 सूत्री मांगों को लेकर बैठक हुई। जिसमें बालूमाथ,बरियातू व हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने भाग लिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में मौजूद दुकानदारों ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में काफी मेहनत करने के बावजूद उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की गयी। वहीं कई पीडीएस दुकानदार कोरोना काल में अपनी जान गवां दिये। लेकिन उन्हें राज्य सरकार की ओर से कोई लाभ या मुआवजा नहीं दिया गया।

दुकानदारों ने कहा कि झारखंड सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है। इसके विरोध में केंद्र व राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के आलोक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानदार ने 07 से 09 फरवरी तक अपनी दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है। इसलिए हम झारखंड सरकार से फिर मांग करते हैं कि 11 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाय ताकि हम जनता का कार्य कर सकें।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो हम राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

इस बैठक में मनोज पाठक, मो जुबेर, गजेंद्र चौबे, अखिलेश भोक्ता, राजेश सिंह, ईश्वरी पासवान, अशोक प्रसाद, बीरेंद्र साव, त्रिवेणी प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण यादव, रोहन गोप, मो मोइन, आदित्य प्रसाद, रघु महतो, बिनेश्वर महतो समेत कई पीडीएफ दुकानदार उपस्थित रहे।

बालूमाथ न्यूज टुडे