Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

श्रीरामनवमी शोभायात्रा: राममय हुआ लातेहार, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा शहर

वर्तमान परिवेश में प्रभु श्रीराम के जीवन से सीख लेने की जरुरत : विधायक

लातेहार : जिला मुख्यालय में रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। राम भक्तों का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। जय श्रीराम के नारे से हर गली और चौराहा गूंज रहा था। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर शहर के कई स्थानों पर अस्थाई झांकी भी प्रदर्शित की गयी। गुरुवार की सुबह से हनुमान मंदिरों में लंबी कतारें लग गयी थी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में पंडितों ने पूजा-अर्चना करवाकर ध्वजारोहण कराया। लोगों ने भक्तिभाव से श्रद्धा और शांतिपूर्वक रामनवमी का त्योहार मनाया।

राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पिछले 2 साल से रामनवमी का पर्व कोरोना संक्रमण के कारण परंपरा का पालन करने तक ही सीमित था, लेकिन इस बार लातेहार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा में शहर के कई अखाड़ों ने महावीरी ध्वज का मिलान कर भाग लिया। महासमिति द्वारा शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान कई लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। शोभायात्रा में भगवान राम, सीता और हनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान पूरा शहर जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। शहर में कई जगहों पर समाजसेवियों द्वारा जल, शरबत, चने का वितरण किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के थाना चौक स्थित श्री रामनवमी महासमिति द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त भोर सिंह यादव, एसपी अंजनी अंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं महासचिव अंकित कुमार पांडेय ने अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

मौके पर विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा के अवतार हैं। उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने से ही जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने वर्तमान परिवेश में प्रभु श्रीराम के जीवन से सीख लेने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि राम का जीवन अनुकरणीय है। प्रभु श्री रामचन्द्र जी के जीवन चरित्र को जीवन में उतार कर ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।

एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत ह।. रामराज्य की कल्पना तभी सार्थक होगी जब लोग स्वार्थ छोड़कर निस्वार्थ भाव से काम करें। उन्होंने सभी लोगों से जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पूजा मनाने की बात कही।

इसके बाद जिला मुख्यालय में विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में रामनवमी पूजा महासमिति का जुलूस निकाला गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गयीं।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसडीएम शेखर कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, नगर पंचायत उपाध्याय नवीन कुमार सिन्हा, महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार, महामंत्री अंकित कुमार पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, राजमणी प्रसाद, विशाल भाष्कर, जय सिंह, संतोष पासवान, राकेश दुबे, सुनील प्रसाद, रितेश कुमार उर्फ निक्कू, सागर कुमार, गौतम कुमार, गौरव दास समेत सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।

पुलिस रही मुस्तैद

गुरुवार को रामनवमी पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिला मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी। कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आयी। शहर में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

लातेहार रामनवमी जुलूस न्यूज