Monday, January 13, 2025
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में 15 अप्रैल को लगेगा ब्याज माफी कैंप, बकाया नहीं देने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर होगा सर्टिफिकेट केस

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 15 अप्रैल को ब्याज माफी शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी लातेहार के कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने दी है।

कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र मनिका में ब्याज माफी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र मनिका में अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान करें और ब्याज माफी योजना का लाभ उठायें।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की लाइन पहले ही काट दी गयी है या लंबे समय से बिल नहीं आया है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का भुगतान कर ब्याज माफी योजना का लाभ उठायें और अपनी लाइन चालू करवायें, अन्यथा आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। यह संभव है कि जिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस भी दायर किया जा सकता है।