Breaking :
||झारखंड में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा

लातेहार: नगर पंचायत की योजना में बाल मजदूरों से ठेकेदार करा रहा काम, अधिकारियों को नहीं लगी भनक

जुगनू/लातेहार

शिकायत पर पहुंची श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी ने मुंशी सोनू को लगायी फटकार

लातेहार : चटनाही में श्मशान घाट निर्माण के लिए बाल मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने श्रम अधीक्षक से की। तब श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी टीम के साथ शनिवार को निर्माण स्थल पर पहुंचीं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

टीम के पहुंचते ही निर्माण कार्य में लगे बाल मजदूर भागने लगे। जिस पर श्रम अधीक्षक ने काम करवा रहे मुंशी सोनू सिंह को फटकार लगायी। साथ ही सभी मजदूरों के बयान लेने के बाद कहा कि संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस श्मशान भूमि का निर्माण नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। इस योजना की आधारशिला कई महीने पहले रखी गयी थी। श्मशान के निर्माण में ठेकेदार बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाकर बाल मजदूरों से मेहनत करवा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ठेकेदार बाल मजदूरों से काम करवा रहा है और जिला मुख्यालय में होने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस निर्माण कार्य को नहीं देख पाये।

उधर, बाल मजदूरों को ट्रक में ईंटें उतारते देख श्रम अधीक्षक भड़क गये और ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। बाल मजदूरों ने श्रम अधीक्षक को बताया कि वह खेलारी से ईंट ला रहे हैं। पढ़ाई के बाद खाली समय मिलने पर ही मजदूरी करते हैं। इस पर श्रम अधीक्षक ने सभी बच्चों का नाम पूछकर छोड़ दिया।

इस मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, रंजीत कुमार, चाइल्ड लाइन के आशुतोष कुमार व अन्य मौजूद रहे।