सतबरवा में समाजसेवी ने खिलाड़ियों के बीच किया बैट और बॉल का वितरण
प्रेम पाठक/सतबरवा
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, उन्हें सामने लाने की जरूरत: आशीष
पलामू: मंगलवार को सतबरवा के समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घुटुआ पंचायत के विभिन्न क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों के बीच बैट और बॉल का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी आशीष ने कहा कि खेल से मानसिक एकाग्रता और शारीरिक विकास होता है तथा खेल के क्षेत्र में करियर भी बनाया जा सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
बता दें कि समाजसेवी आशीष पिछले पांच वर्षों से सतबरवा प्रखंड के खिलाड़ियों के बीच बैट, बॉल, फुटबॉल आदि का वितरण करते आ रहे हैं।
वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव, ज्योति सिंह उर्फ पप्पू सिंह, प्रवेश यादव, अशर्फी यादव, बनौदी यादव, राजाराम सिंह, ललन सिंह, गुलाब भुइयां, राजदेव भुइयां समेत कई लोग मौजूद थे।
Satbarwa Palamu Latest News