Sunday, February 16, 2025
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सिकनी व जगलदगा में मिले अवैध खनन के भंडार, गड्ढे को भर मार्ग किया अवरुद्ध, प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने मंगलवार को हवलदार विकास कुमार व पुलिस बल के साथ चंदवा के सिकनी कोयला खनन क्षेत्र व जगलदगा कोयला खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

निरीक्षण के दौरान सिकनी कोलियरी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन के भण्डार पाए गए। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जीसीबी से खनन किए गए गड्ढे को भर दिया गया और सड़क को बंद कर दिया गया। वहीं संलिप्त अज्ञात खनन करने वालों के खिलाफ चंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि सिकनी कोलियरी व जगलदगा कोलियरी खनन क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले का खनन किया जा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए सिकनी व जगलदगा खनन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की जांच की गयी तो अवैध कोयला खनन के भण्डार मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए बिना देरी किए कोयला खनन के लिए बने गड्ढे को जेसीबी से भर दिया गया। वहीं आवागमन के लिए बनी सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। जबकि कोयला खनन में शामिल दोषियों के खिलाफ चंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

अवैध खनन में लिप्त लोगों को जाना होगा जेल : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कोयला खनन में शामिल अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है, जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जायेगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें