Friday, April 18, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में एक कंटेनर अवैध शराब जब्त, चालक और सह चालक फरार

पलामू : कंडा घाटी एनएच 98 पर बुधवार को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ एमपी से पंजाब जाते समय अवैध शराब से भरा कंटेनर ट्रक जब्त किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार कंटेनर ट्रक में हजारों पेटी शराब भरी हुई है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है। वहीं, ट्रक छोड़कर चालक व उसका सहायक फरार हो गये हैं। सूचना मिलते ही नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अमीर हमजा व अंचल अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने भी घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया।

मौके पर उपनिरीक्षक नंद किशोर दास, कुणाल राजा, विकास कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।