लातेहार: बालूमाथ में लकड़बग्घे ने किया युवक पर हमला, ग्रामीणों की मदद से बची जान
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र में जंगली जानवर लकड़बग्घे का दूसरे दिन भी आतंक जारी रहा। लकड़बग्घे ने आज एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत मुराईन टोला में निवासी कुल्लू गंझू के पुत्र रमेश गंझू पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले में घायल रमेश गंझू के शरीर के कई अंगों में गहरे जख्म के निशान हैं। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य अमरनाथ प्रसाद ने किया।

घायल रमेश गंझू ने बताया कि वह आज स्नान करने के लिए मुराईन टोला स्थित नदी गया हुआ था। जहां से वह स्नान कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहाँ पहुंचे। लोगों को देखकर लकड़बग्घा वहाँ से भाग निकला। इस तरह रमेश गंझू की जान बच गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मालूम हो कि बुधवार को भी लकड़बग्घे ने चपरी गांव में हमला करते हुए मां बेटा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जंगली जानवर द्वारा लगातार हमला किये जाने से क्षेत्र के लोगों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है।