Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडललातेहार

रांची में हुई हिंसक झड़प के बाद पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में हाई अलर्ट, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी एवं राजकुमार लकड़ा ने पलामू प्रमंडल क्षेत्र में आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगी।

प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा के प्रशासनिक पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि पलामू के लोग शांतिप्रीय हैं एवं यहां सामाजिक समरसता की परंपरा रही है। उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि अफवाहों से बचे एवं किसी भी अराजक तत्व द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की सूचना हो, तो स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचित कर सहयोग करें।

पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने यह भी कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है।