लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा विद्यालय के 43 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच, दो का हुआ इलाज
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : क्षेत्र में बढ़ती मौसमी बीमारी को देखते हुए लातेहार जिला उपायुक्त हिमांशु मोहन एवं लातेहार सिविल सर्जन के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 43 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराई गयी और कई आवश्यक सुझाव देते हुए गर्म खाना और गर्म पानी पीने के साथ-साथ गंदगी से दूर रहने का सुझाव दिया गया।
स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान दो छात्राओं की अत्यधिक बुखार और बदन दर्द होने की स्थिति को देखते हुए उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया l जहां पर उनका इलाज किया गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार, आयुष फार्मासिस्ट न्यूक्लियस हेंब्रम, लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार, एमपीडब्ल्यू बलराम कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी।