Breaking :
||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख||चतरा: पुलिस ने किया नाबालिग हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार||नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगाने की बात महज अफवाह

लातेहार में बनेगा भव्य सूर्य मंदिर, 2 दिसंबर को होगा भूमि पूजन, तैयारियां शुरू

सूर्य मंदिर देव से लाये जायेगें मिट्टी व कुंड से पानी

लातेहार: जिला मुख्यालय के चाणक्यनगरी के औरंगा नदी तट में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. आगामी दो दिसंबर को इसके लिए भूमि पूजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भूमि के लिए सूर्यमंदिर, देव (बिहार) की मिट्टी एवं वहां के कुंड का पवित्र जल लाया जायेगा. इसके लिए मंदिर समिति के सदस्य आगामी 30 नवंबर को देव रवाना होगें.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होने बताया कि मंदिर का निर्माण कुल 20 डिसमिल भूमि पर कराया जायेगा. इसमें 17 डिसमिल जमीन सावित्री कुंवर पति स्व लक्ष्मण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व धमेंद्र सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. जबकि तीन डिसमिल जमीन पावर्ती कुंवर व स्व हरकेश यादव के वंशजों ने दान दिया है.

मंदिर के नीचे पूरा हॉल होगा. मंदिर के उपरी तल्ले में सात गुंबद होगें. सबसे बड़ा गुंबद 81 फीट का होगा. सिंह ने बताया कि 11 हजार रूपये अधिक दान देने वाले दान दाताओं का नाम शिलापट्ट में अंकित किया जायेगा. उन्होने मंदिर निर्माण के लिए तन मन व धन से सहयोग करने की अपील जिला वासियों से की.

भूमि पूजन कार्य में समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार महलका, शशिभूषण पांडेय, विगन प्रसाद, महेद्र प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद, अनिल कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष राजू यादव, गणेश राम, विनय प्रसाद, शुभम गुप्ता, जय शंकर पासवान, धीरज कुमार, निरंजन सिंह, विजय प्रसाद, अनिल प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, संजय पांडेय, सुनील प्रसाद, नारायण राम, दिनेश महलका, सकेंद्र यादव, पंकज यादव, आयुष शौंडिक, लक्की पांडेय, सुमेर कुमार, बिट्टू साव व पीपी कुमार आदि सक्रिय हैं.