Breaking :
||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए के हमले में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुए (लेपर्ड) के हमले में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दरअसल, लातेहार जिले के औरिया गांव निवासी विष्णु सिंह की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी इन दिनों उक्कामाड़ गांव के पुरानी टोला स्थित अपने फूफा के घर आयी हुई थी। मृतक बच्ची के फूफा दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे किरण दो अन्य लड़कियों के साथ पास की एक दुकान पर कॉपी और पेन लेने गयी थी। अचानक लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि पकड़ लिया। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि तेंदुए ने बच्ची को पकड़ लिया है। शोर मचाने के बाद भी वह नहीं छोड़ रहा था। बाद में जब अन्य ग्रामीण जमा हुए तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया और हमने बच्ची को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया। देर रात एक बजे इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।

घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत 26 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी और कहा कि जल्द ही सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना में तेंदुए के शामिल होने की बात कही जा रही है।