Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

डालटनगंज: नशीला पदार्थ खिलाकर गढ़वा के युवक को दोस्तों ने लूटा

पलामू : बाहर के प्रदेश में रहकर मजदूरी करके लौटे युवक को उसके दो दोस्तों ने झांसे में लेकर पहले उससे जमकर खर्च कराया गया, बाद में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर 15 हजार रुपये, मोबाइल, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए। नशीला पदार्थ खिलाये जाने के कारण युवक करीब 15 घंटे तक बेहोश भी रहा। होश में आने के बाद युवक ने आप बीती सुनायी। सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गढ़वा के झलुआ निवासी इस्तेखार इर्द की छुट्टी बिताने के बाद छतीसगढ़ के रायगढ़ में काम करने गया था। इसी बीच ससुराल में शादी होने के कारण वह घर लौट रहा था। मंगलवार को रायगढ से चला। बुधवार की सुबह इस्तेखार गढ़वा ऑटो स्टैंड में पहुंचा। यहां उसे उसके गांव के नौशाद और आशीम अंसारी मिले। दोनों इस्तेखार को देखते ही प्रसन्ता व्यक्त की। दोनों ऑटो चलाते हैं। साथ ही जिद करके इस्तेखार को बाइक पर बैठा लिया और डालटनगंज घूमने के लिए लेकर पहुंच गये। बुधवार को 12 बजे दिन में तीनों डालटनगंज में पहुंचे और दिन भर खाया-पिया। शाम साढ़े पांच से 6 बजे के करीब गढ़वा जाने के लिए तीनों निकले।

पुलिस का कहना है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-गढ़वा मुख्य मार्ग पर मंगरदाहा घाटी में बुधवार की रात करीब 11 बजे इस्तेखार को बेहोशी की हालत में पाया। उसे एम्बुलेंस से एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। रात भर इलाज चलने के बाद गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उसे होश आया।

इस्तेखार ने एमआरएमसीएच में जानकारी दी कि उसने दोनों दोस्तों के साथ गांजा पिया था। संभावना है कि इसी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि 15 हजार नकदी, मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात उसके पास से गायब हैं। इस्तेखार ने यह भी बताया कि उसे परिजनों ने जानकारी दी है कि रात 11 बजे उसी के मोबाइल फोन से उसके दोनों दोस्तों ने उसकी पत्नी को फोन किया और बताया कि इस्तेखार का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद मोबाइल ऑफ कर दिया। इस्तेखार ने आशंका जतायी है कि लूटपाट के इरादे से उसके दोस्तों ने नशीला पदार्थ खिलाया और फिर अपना शिकार बनाया।