गढ़वा में मूर्ति चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार गिरफ्तार
Garhwa news idol thief
गढ़वा : पुलिस ने गरदाह मठ के राधा कृष्ण मंदिर से चोरी हुई भगवान की मूर्ति की चोरी की जांच करते हुए पलामू जिले के दड़ीला निवासी गिरोह के सरगना दिलकश रोशन उर्फ गोल्डी समेत 4 मूर्ति चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस चोरी कांड में शामिल गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के गरदहा मठ परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में हुई चोरी की घटना की जांच के क्रम में पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। इसमें शामिल चोर गिरोह के सभी सात मूर्ति चोरों की जानकारी हासिल कर ली है। इसके साथ ही इससे पहले गरदाहा और करौंथा मंदिर से चोरी हुई मूर्ति का खंडित हिस्सा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस मामले में मूर्ति चोर गिरोह का सरगना दिलकश रोशन उर्फ गोल्डी, छोटू उर्फ महताब आलम, चंचल कुमार रवि उर्फ पंकज को पलामू जिले के दंडिला गांव निवासी के साथ ही पलामू जिले के नावा बाजार थाना के रुदरी गांव के टिंकू उर्फ अरशद हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उक्त लोगों ने गरदाह के राधा कृष्ण मंदिर और खरौंधा मंदिर में मूर्ति की चोरी की थी।
Garhwa news idol thief