मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बालूमाथ में मुफ्त बांटी जायेगी चाय, आनंद लेने की अपील
लातेहार : नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के मुरपा मोड़ स्थित नमो टी स्टॉल के संचालक परमेश्वर साहू उर्फ भुटाली ने रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मुफ्त चाय वितरण करने का निर्णय लिया है। यह वितरण परमेश्वर साहू उर्फ भुटाली द्वारा पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दिन किया जा चुका है।
यहां आपको बता दें कि परमेश्वर साहू उर्फ भुटाली झारखंड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और उनका मानना है कि जब एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो हम उनके सम्मान में एक दिन मुफ्त चाय क्यों नहीं बांट सकते। जिसके मद्देनजर परमेश्वर साहू उर्फ भुटाली ने क्षेत्र के लोगों से रविवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर मुफ्त चाय का आनंद लेने की अपील की है।
Balumath Latehar Latest News