Monday, January 13, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बालूमाथ में मुफ्त बांटी जायेगी चाय, आनंद लेने की अपील

लातेहार : नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के मुरपा मोड़ स्थित नमो टी स्टॉल के संचालक परमेश्वर साहू उर्फ ​​भुटाली ने रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मुफ्त चाय वितरण करने का निर्णय लिया है। यह वितरण परमेश्वर साहू उर्फ ​​भुटाली द्वारा पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दिन किया जा चुका है।

यहां आपको बता दें कि परमेश्वर साहू उर्फ ​​भुटाली झारखंड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और उनका मानना ​​है कि जब एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो हम उनके सम्मान में एक दिन मुफ्त चाय क्यों नहीं बांट सकते। जिसके मद्देनजर परमेश्वर साहू उर्फ ​​भुटाली ने क्षेत्र के लोगों से रविवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर मुफ्त चाय का आनंद लेने की अपील की है।

Balumath Latehar Latest News