Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

मनिका में पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा- खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाये झारखंड सरकार

21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर झारखंड सरकार का जताया विरोध

लातेहार : सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के जानहो ग्राम से पटना बकोरिया होते हुए मनिका सिंजो तक 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर झारखंड सरकार का विरोध जताया।

52 विधानसभा में कुल 2100 किलोमीटर लगा चुके हैं दौड़

श्री महतो के साथ दौड़ लगा रहे युवक झारखंड सरकार हाय हाय, हेमंत सोरेन होश में आओ, 60-40 नई चलतो आदि का नारा लगाते हुए 21 किलोमीटर का यात्रा तय किया। वहीं झारखंड के 52 विधानसभा में अभी तक 21 सौ किलोमीटर की दौड़ लगाकर रिकॉर्ड कायम किया है।

ओरिजिनल झारखंडी वही जिसके पास खतियान

मौके पर उपस्थित सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने बताया कि झारखंड सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर कार्य कर रही है। यहां के स्थानीय युवा बेरोजगार हैं, इस पर सरकार किसी प्रकार का कोई कारगर योजना नहीं बना रही है। चुनाव के समय हेमंत सरकार ने जो वादे किये थे उस पर सरकार कार्य नहीं कर पा रही है। जब तक यहां के स्थानीय युवक सरकारी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे तब तक इस झारखंड का विकास संभव नहीं है। क्योंकि झारखंड का ओरिजिनल झारखंडी वही है जिसके पास खतियान है।

झारखंडियों को धोखा दे रहे हेमंत

उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों के हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी, लेकिन सरकार बनते ही इन सब मुद्दों पर कोई कार्य नहीं हो रहा है, यहां तक कि स्थानीय युवाओं का ख्याल नहीं रखते हुए 60-40 का फार्मूला लागू किया है। जिसे अपने जीते जिंदगी झारखंड में नहीं चलने देंगे चाहे सरकार किसी की भी क्यों न हो इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हमने 1 वर्ष पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हमने झारखंड को सुझाव देने का काम किया था कि जिस मुद्दे पर सरकार बनी है उसको पूरा किया जाए। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां के झारखंडियों को धोखा देने का काम किया है।

कहा मुख्यमंत्री का खतियानी जोहार यात्रा हुआ झूठा साबित

श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में खतियानी जोहार यात्रा निकालने का काम किया था वह पूरी तरह झूठा साबित हुआ। खतियानी जोहार यात्रा में एक तरफ सरकार खतियान की बात करती हैं। वहीं दूसरी ओर 60-40 का फार्मूला लागू करती है। उन्होंने कहा कि खतियानी जोहार हमारा ही दिया हुआ नाम है। जिसको चुराकर मुख्यमंत्री पूरे झारखंड में घूमने का काम कर रहे हैं।

मौके पर मुकेश कुमार, उपेंद्र पासवान, रविकांत कुमार चंद्रवंशी,पवन चंद्रवंशी, विद्यानंद कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार,विवेक कुमार, टिंकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मंकु कुमार समेत कई युवा उपस्थित थे।