लातेहार विद्युत विभाग में ब्याज माफी को लेकर 20 मई को ऊर्जा मेले का आयोजन
लातेहार : ब्याज माफी योजना को लेकर विद्युत कार्यालय लातेहार में 20 मई को ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी विद्युत कनीय अभियंता अंकित कुमार ने दी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
कनीय अभियंता ने बताया कि 20 मई यानी कल बिजली कार्यालय लातेहार में ब्याज माफी योजना को लेकर ऊर्जा मेले का आयोजन किया जायेगा। वैसे सभी घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि दस बजे से आकर ब्याज माफी योजना का लाभ उठाएं। किसी भी तरह की समस्या के लिए आप आकर आवेदन कर सकते हैं। इस ऊर्जा मेला में बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा।