मनिका के मटलौंग में कभी भी टूट कर गिर सकता है बिजली का पोल, हो सकता है बड़ा हादसा, हटाने की मांग
ग्रामीणों ने THE NEWS SENSE से की अधिकारियों तक सूचना पहुंचाने की अपील
लातेहार : मनिका प्रखंड के मटलौंग गांव में डाकघर के पास बिजली का खंभा पिछले पांच माह से जर्जर हालत में है। पोल कभी भी टूट कर गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच माह से बिजली मिस्त्री से इसकी शिकायत करते-करते थक चुके हैं, लेकिन अब तक पोल नहीं हटाया गया। गांव में बिजली विभाग का कोई बड़े अधिकारी आते नहीं जिससे इसकी शिकायत कर सकूं।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का खंभा जड़ के पास टूट गया है, यह कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। यह बिजली का खंभा मटलौंग गांव के बीच में डाकघर के पास है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में अगर इस पोल को जल्द नहीं हटाया गया तो लोग कभी भी घटना का शिकार हो सकते हैं।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
ग्रामीणों ने लातेहार के डीसी भोर सिंह यादव से मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ ने इस जर्जर पोल को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।