Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Friday, April 19, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका: गोदाम से राशन नहीं मिलने पर डीलरों ने किया हंगामा, ताला बंदकर भागा एजीएम

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

डीएसओ, सीओ सह एमओ और थाना प्रभारी की सख्ती के बाद खुला ताला

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से राशन नहीं मिलने की शिकायत पर डीलरों ने एजीएम घूरा राम के खिलाफ गोदाम के पास जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के अनुसार डीलर बुधवार को गोदाम में राशन लेने आए थे। महिला विकास समूह जुंगुर, पार्वती समूह दूंदु, भोला सिंह, बिनोद उरांव, चंपा समूह लंका, बिलास उरांव, गीता समूह कुई, बिनोद यादव को सितंबर, अक्तूबर का राशन गोदाम से एजीएम के लापरवाही के कारण नहीं पाया। वहीं नवंबर माह का राशन प्रखंड के किसी भी डीलर को नहीं मिला है। एजीएम राशन देने में आनाकानी कर रहा था। एजीएम मनिका आया और डीलर को गोदाम के पास देखते फरार हो गया और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। इसी बात पर डीलरों ने गोदाम के पास जमकर बबाल काटा और इसकी सूचना डीएसओ को दी। गोदाम के पास सुबह से ही डीलर राशन मिलने का इंतजार कर रहे थे। अपराह्न दो बजे तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा। डीएसओ बंधन लॉन्ग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ सह एमओ अजय कच्छप को राशन वितरण कराने का निर्देश दिया।

एजीएम के फोन स्वीच ऑफ से परेशान दिखे सीओ

जब डीएसओ बंधन लॉन्ग ने डीलरों को गोदाम से राशन दिलवाने के लिए सीओ को आदेश दिया तब सीओ ने एजीएम को फोन लगाया। एजीएम का फोन स्वीच ऑफ मिला। सीओ सीधे मनिका थाना पहुंचे और सारी जानकारी थाना प्रभारी को दी। सीओ के थाना पहुंचने की जानकारी मिलते ही एजीएम थाना पहुंचा जहां सीओ और थाना प्रभारी ने एजीएम को जमकर झाड़ पिलायी। पदाधिकारियों ने जल्दी गोदाम खोलकर राशन देने को कहा काफी हो हल्ला के बाद सीओ की उपस्थिति में 2:30 बजे अपराह्न गोदाम का ताला खुलवाया गया।

घोटाले की मंशा से नहीं दिया जा रहा राशन

एजीएम घूरा राम से उसका प्रभार छीन लिया गया है। अब एजीएम का प्रभार चंदन कुमार को दिया गया है। घूरा राम को नवंबर माह तक का राशन डीलरों को देना था। जबकि घूरा राम ने कुछ डीलरों को सितंबर, अक्टूबर माह का भी राशन नहीं दिया है। वहीं नवंबर माह का राशन एक भी डीलर को नहीं मिला है। लोगों का कहना है कि घोटाले की मंशा के कारण राशन डीलरों को नहीं दिया जा रहा है।

पुलिस के समक्ष खुला गोदाम

काफी हो हंगामे के बाद पुलिस अपने साथ एजीएम घूरा राम को एफसीआई गोदाम के पास ले गयी और गोदाम खुलवाया। हालांकि एजीएम गोदाम खोलने के नाम पर काफी ना नुकुर कर रहा था। लोगों का कहना है कि जितने डीलरों को राशन दिया जाना है। उसके अनुपात में गोदाम में राशन नहीं है। इसी कारण एजीएम गोदाम नहीं खोलकर भागा फिर रहा था। सीओ ने एजीएम घूरा राम को सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह तक का राशन उठाव कराकर क्लियर करने का आदेश दिया।