पलामू में ब्रिज निर्माण स्थल पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक को लगी गोली
पलामू : एनएच 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार मोड़ पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण स्थल पर मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। तीन राउंड चली गोलियों में से एक गोली एक कर्मी के पैर में लगी। उसे एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मजदूर की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शिवा दास (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोपहर में चपरवार मोड़ पर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। एमआरएमसीएच में प्रत्यक्षदर्शी छोटेलाल ने बताया कि अपाची बाइक से तीन युवक निर्माण स्थल पर पहुंचे। एक युवक बाइक के पास खड़ा रहा जबकि दो युवकों ने तमंचे से तीन राउंड फायरिंग की। शिवा दास के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। शिवा दास को अनुविभागीय अस्पताल छतरपुर लाया गया। यहां से उसे एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है।
छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि आपराधिक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है। छतरपुर, हरिहरगंज और पिपरा की पुलिस मामले की जांच कर रही है।